प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रामगढ़ में जिलास्तरीय चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अलवर जिले के रामगढ़ में 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जिला स्तरीय चिकित्सा शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें अलवर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । केन्द्रीय मंत्री के कार्यालय से आई टीम ने रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इसे अंतिम रूप दिया गया । 17 सितम्बर को रामगढ़ के हॉस्पिटल में विशाल जिला स्तरीय कैम्प एवं रक्त दान शिविर आयोजित होगा । जिसमें देश के प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वी सी के माध्यम से प्रमुख शहरों के साथ किसी भी स्थान से लाइव जुड़ सकते है । ऐसे में विधायक रामगढ़ सुखवंत सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। इस आयोजन को लेकर विधायक ने कार्यक्रम से एक दिन पूर्व देर शाम तक कार्यस्थल पर मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया।

Leave a Comment

और पढ़ें