गोविन्दगढ़ उपखण्ड में सेवा पर्व पखवाडे के अंतर्गत 17सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर होंगे आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोविन्दगढ़ (अलवर/ राजस्थान) उपखंड क्षेत्र में 17 सितम्बर से पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में ‘ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित होंगे । जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में सेवा पर्व पखवाडे के अंतर्गत ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे।
उपखण्ड क्षेत्र गोविन्दगढ में 17 सितम्बर को ग्राम पंचायत न्याणा व सैदमपुर, 18 सितम्बर को भैंसडावत व सैमलाखुर्द, 19 सितम्बर को दौगडी व तालडा, 20 सितम्बर को खेडा महमूद व बारोली, 25 सितम्बर को चिडवार्ड व फाहरी, 26 सितम्बर को तिलवाड व नसवारी, 27 सितम्बर को खरसनकी में शिविर आयोजित होंगे। संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद में शिविर आयोजित होंगे।

शिविर में ग्रामीण विकास विभाग ,पंचायती राज विभाग,वन विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, ऊर्जा विभाग,कृषि विभाग, कृषि विभाग,आयोजना विभाग, खाद्य विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,श्रम विभाग,राजस्व विभाग के द्वारा कार्य कराए जाएंगे।
तहसीलदार राजेन्द्र यादव ने बताया कि शिविरों के दौरान राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाया जाएगा, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाना एवं किसानों को गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, उपखण्ड एवं सहायक कलक्टर न्यायालयों के लम्बित नोटिसों की तामील, लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करने, अपना खाता पोर्टल पर आपसी सहमति से विभाजन के लंबित प्रकरणों का निस्तरण कर राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज करने तथा लंबित नामांतकरण प्रकरणों का निस्तारण कर राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज करने, मूल निवास व जाति प्रमाण बनाने एवं वितरित करने, भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत शुद्धिकरण के प्रकरणों का निस्तारण करने, लंबित गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों का निस्तारण कर राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज करने के कार्य संपादित किए जाएंगे। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत दस हजार और गांवों में बीपीएल परिवारों का सर्वे, विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य कराए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें